अजमेर में मोबाइल चोर गिरोह के पांच शातिर सदस्य अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को दरगाह क्षेत्र में बाहर से आने वाले जायरन की जेबतराशी करके मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे 22 कीमती मोबाइल बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि अजमेर में आगामी दिनों में वार्षिक उर्स भरने जा रहा है। इससे पहले क्षेत्र के रेस्टोरेंट, होटल, गेस्ट हाउस और अन्य क्षेत्रवार सघन जांच अभियान किया जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 22 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनका अनुमानित बाजार मूल्य करीब छह लाख रूपए के है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख मेव, फैजल अब्बास, मोहर्रम अली, मोहम्मद फैजान और फरहान आलम हाल दरगाह एवं गंज थाना क्षेत्र के शातिर चोर हैं। पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों और अन्य वारदातों के विषय में पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि बरामद मोबाइल उनके मालिक को लौटाए जाएंगे।