बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू दंपती को लीगल नोटिस जारी करते हुए सात दिनों के भीतर कैंसर इलाज के दस्तावेज पेश करने तथा माफी मांगने की मांग की है अन्यथा 850 करोड रुपए का क्षतिपूर्ति दावा करने की चेतावनी दी है।
दरअसल सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पत्नी के स्टेज-4 कैंसर की रिकवरी नेचुरोपैथी पैथी डाइट और लाइफ स्टाइल से किए जाने का दावा किया था। इसी दावे को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सिद्धू दंपती को जारी किया लीगल नोटिस 7 दिनों के भीतर इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें तथा माफी मांगे अन्यथा 100 मिलियन डॉलर(850 करोड रुपए) का क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा।
सिविल सोसाइटी ने यह भी कहा कि प्रमाणित दस्तावेज पेश करने के साथ ही इस तरह की भ्रामक जानकारी के संबंध में स्पष्टीकरण देने व इस तरह के दावों को वापस लेने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने सिद्धू दंपती को लीगल नोटिस जारी कर कहा है कि हाल ही में आपके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने आपके असाध्य कैंसर रोग के सम्बंध में अमृतसर स्थित आपके आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया कि आपने स्टेज-4 कैंसर को लाइफ स्टाइल और डाइट में बदलाव कर मात दे दी है।
उन्होंने दावा किया कि सिर्फ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके आपने 40 दिन में कैंसर को मात दे दी है। जिसे सुनकर देश विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम व एलोपेथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है।