भरतपुर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी रिश्वत लेते अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने भरतपुर जिले में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ गुप्ता को आज परिवादी से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी चार भैंसों के चारा-पानी के लिए आवेदित ऋण फार्म को सत्यापित करने की एवज में आरोपी सौरभ कुमार गुप्ता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रति पशु 500 रुपए के हिसाब से दो हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ कुमार गुप्ता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को परिवादी से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से एक हजार रुपए की रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।