झोटवाड़ा में खुलेंगे 5 नए आंगनबाड़ी केन्द्र : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर। कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों से झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

कम उम्र के बच्चों, गर्भवती-धात्री महिलाओं को पोषाहार के साथ टीकाकरण व पढ़ाई की सुविधा घर के पास ही केन्द्र पर मिलेगी। ये नए आंगनबाड़ी केन्द्र इन्द्रा कॉलोनी (बिंदायका) वार्ड नं. 49, घनश्याम विहार, वार्ड नं. 51, जनकपुरी, वार्ड नं. 63, बलाइयों का मोहल्ला, जोरपुरा सुंदरियावास, लोछुवो की ढाणी, आला का वास, जोरपुरा सुंदरियावास में खुलेंगे।

राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में बच्चों को बेहतर शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र न केवल बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सहायक होते हैं।

झोटवाड़ा क्षेत्र में यह पहल सबका साथ, सबका विकास की भावना का प्रमाण है। यह केन्द्र बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। भाजपा के सतत प्रयासों से राजस्थान के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई गति मिली है। इस योजना से झोटवाड़ा क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त होगी।