पोर्नोग्राफी केस : ईडी ने राज कुंद्रा समेत 15 परिसरों में की छापेमारी

मुंबई। महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति एवं व्यवसायी राज कुंद्रा के अलावा मुंबई में कई अन्य स्थानों सहित 15 परिसरों पर छापेमारी की है।

सूत्रों ने यहां शुक्रवार को कहा कि जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें कुंद्रा का जुहू स्थित आवास और अन्य परिसर शामिल हैं। मई 2022 में केंद्रीय एजेंसी ने पोर्नोग्राफी मामले के सिलसिले में राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। ईडी मामले से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस पहले ही कुंद्रा और मामले से जुड़े तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

राज कुंद्रा ने 2021 में मुंबई की आर्थर रोड जेल में दो महीने बिताए और उसी साल सितंबर में उन्हें जमानत मिल गई।