अजमेर दरगाह वाद प्रकरण पर कांग्रेस नेता भाजपा पर भड़के

कानून की उड़ाई जा रही है धज्जियां : महेंद्र सिंह रलावता

सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ने के मन्सुबे होगे नाकामयाबअ

अजमेर की दुर्दशा के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जिम्मेवार — विजय जैन

अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता ने अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा मुकदमा दायर करने को दुखद बताया है।

कांग्रेस नेता रलावता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अजमेर दरगाह के बहाने महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाकर देश को नफरत की आग में झोंकने का एक नया षड्यंत्र तैयार कर रहे है, जबकि 1991 का पूजा स्थल का क़ानून साफ़ कहता है कि 15 अगस्त 1947 को अस्तित्व में आए किसी भी धार्मिक स्थल का स्वरूप नहीं बदला जा सकता, न कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई होगी।

उन्होंने कहा कि शर्मनाक बात है कि केंद्र सरकार हिंदुत्व का एजेंडा पूरा करने के लिए क़ानून और संविधान की धज्जियां उन लोगों की सरपरस्ती में उड़ाई जा रही हैं जो कुछ दिन पहले संविधान को माथे पर लगाकर उसको पूजने का दिखावा कर रहे थे।

रलावता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह नफरती ताकतें देश के माहौल में जहर घोलने से बाज आयें, जबकि सिर्फ मुस्लिम समाज नही बल्कि हिन्दू, सिख समाज भी सूफ़ी संत मोइनुद्दीन चिश्ती ख्वाजा गरीब नवाज  की दरगाह पर आस्था रखते हैं। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि इस तरह के मामलों में दखल देकर न सिर्फ 1991 के पूजा स्थल कानून की हिफाजत करें बल्कि उसे अमल में भी लाने का आदेश पारित करें। ताकि संभल जैसी देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं से बचा जा सके।

कांग्रेसी नेता रलालता ने कहा कि अजमेर शहर का सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने एवं 1991 के पूजा स्थल कानून की हिफाजत के लिए वह दरगाह वाद में पक्षकार बनकर अपना पक्ष रखेंगे।

कांग्रेस नेता रलावता ने स्मार्ट सिटी अजमेर की सड़कों की हालत पर तंज करते हुए कहा कि अजमेर की जनता गड्डो पर ट्रैकिंग कर रही है और जान से हाथ धो रही है !

उन्होंने कहा कि राजस्थान में अफसर शाही हावी है और वह जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अजमेर में महिला उत्पीडन अपराध और चैन स्नैचिगं की घटना बढ रही है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा है।

कांग्रेस नेता रलावता ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने चुनावी घोषणा पत्र में अजमेर शहर को 48 घंटे में पानी उपलब्ध कराने का वादा किया था। बीसलपुर बांध लबालब होने के बावजूद अजमेर शहर की जनता को 72 से 96 घंटे में पेयजल की सप्लाई की जा रही हैl

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अजमेर शहर के लिए अमृत योजना के अंतर्गत 186 करोड रुपए की स्वीकृति हुई थी उसे अविलम्ब लागू करे जिससे अजमेर शहर की पेयजल समस्या का निदान हो सकेl

उन्होंने कहा कि सर्वे के नाम पर बसी बसाई बस्तियों को उजड़ने का प्रयास किया जा रहा है सर्वे के नाम पर बसी बसाई बस्तियों को नहीं उजाडा जाए एवं वन विभाग की भूमि पर बसी बस्तियों का नियमन कर आम जन को राहत प्रदान की जाए।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि अजमेर की दुर्दशा के लिए भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार जिम्मेदार है ! उन्होंने कहा कि अजमेर सांप्रदायिक सौहार्द का शहर है ! यहां पर ख्वाजा साहब की दरगाह, ब्रह्मा जी का मंदिर, ज्ञानोदय तीर्थ, प्राचीन चर्च, पारसी मंदिर एवं प्राचीन गुरुद्वारा है और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सांप्रदायिक सद्भाव से रह रहे हैं परंतु कुछ लोग अजमेर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने पर तुले हुए हैंl लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगेl

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद, शक्ति सिंह रलावता, राजेंद्र वर्मा, जहीर अब्बास, महेंद्र सिंह आजाद, लखन, अहमद हुसैन, शाहबाज खान, छात्र नेता अंकित घारु, मुकेश सिंह राठौड़, लालाराम रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेl