अजमेर। राजस्थान में राजस्थान के जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर जिले के ग्राम हाशियावास में सोमवार को ग्रामीण महिलाओं के कौशल विकास के लिए स्थापित ‘स्त्री शक्ति केन्द्र’ का उद्घाटन किया।
अजमेर के चाचियावास स्थित दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेशन एवं राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के सहयोग से ग्राम हाशियावास में महिलाओं के कौशल विकास केंद्र के शुरू किए जाने को रावत ने सराहा और कहा कि सरकार महिलाओं के कौशल विकास के लिए काम कर रही है।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था द्वारा अपने स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आजीविका संवर्धन के साथ-साथ उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के उद्देश्य से संस्था की इकाई दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेशन द्वारा स्त्री शक्ति केन्द्र का संचालन विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। ग्राम हाशियावास में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की मांग एवं रूझान को देखते हुए यहां भी केन्द्र प्रारम्भ किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर महिलाओं को छह महीने तक सिलाई प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय, साक्षरता, बैंक लिंकेज, बालिका शिक्षा, लिंग समानता आदि मुद्दों पर क्षमता वर्धन करते हुए सामाजिक बुराईयों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, नशा आदि को दूर करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।