अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गैंगरेप के बाद मजदूर की बेटी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने मंगलवार को बताया किगजरौला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में आज़ सुबह लगभग पांच बजे शीशों वाली मजरे में 16 वर्षीया युवती का शव अस्त-व्यस्त हालत में चारपाई पर पड़ा मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मृतका की बहन नीतू द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर घटना में शामिल शीशोवाली गांव निवासी अमित और संदीप के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर लिया गया है। तहरीर में बताया गया है कि सोमवार रात भर चले एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात लगभग डेढ़ बजे युवती अपने घर लौटी थी। लेकिन मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे उसका शव चारपाई पर अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा मिला।
घटना के समय मृतका के माता-पिता घर पर नहीं हैं, वह मजदूरी के लिए राजस्थान गए हुए हैं। घर पर मृतका के अलावा सिर्फ उसकी बड़ी बहन और दो छोटे भाई ही मौजूद हैं। मंगलवार सुबह को सूचना मिलने पर गजरौला थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है।