करौली। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करौली में एक पटवारी को साढ़े छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने मंगलवार को बताया कि ब्यूरो की करौली इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि कृषि भूमि का विरासत के आधार पर नामान्तकरण खोलने की एवज में सायपुर एवं गुनेसरा हल्के का पटवारी पूरन चंद खारवाल आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की करौली इकाई के प्रभारी पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद पूनमचंद खारवाल को परिवादी से साढ़े छह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। 1500 रुपए वह परिवादी से पहले ही ले चुका था। आरोपी से पूछताछ एवं ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।