भरतपुर : चोर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक से तिजोरी काटकर ले गए आठ लाख रुपए

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के भुसाबर कस्बे में थाने से महज 200 मीटर दूर बस स्टैंड के पास भरतपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की खिड़की और तिजोरी काटकर चोर कल देर रात करीब आठ लाख 14 हजार रुपए ले उड़े।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह कैशियर बैंक पहुंचा तो खिड़की की ग्रिल कटी हुई मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक का मुआयना किया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड समेत अन्य दलों को बुलाकर मौके से सुबूत जुटाए। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में चोर नजर आया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

बैंक सूत्रों ने बताया कि खिड़की की ग्रिल 12 जगह से काटी गई थी। बैंक में तिजोरी को गैस कटर से काटा गया था। तिजोरी में दो बॉक्स थे। एक ऊपर और दूसरा नीचे। ऊपर वाले बॉक्स में आठ लाख 14 हजार 200 रुपए थे। चोर इसे काटकर पूरी रकम ले गए।

नीचे वाले बॉक्स में एक लाख एक हजार 985 रुपए थे, जो बच गए। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक का चेहरा साफ नजर आ रहा है। युवक के हाथ में कैंची या किसी हथियार जैसी चीज नजर आ रही है। उसके हुलिये के आधार पर पुलिस उसे तलाश कर रही है।

भरतपुर जिला परिषद भवन, कलेक्टर की गाड़ी कुर्क करने के आदेश