कन्हैयालाल टेलर की हत्या के आरोपी रियाज मंसूरी की JLN अस्पताल में कराई जांच

अजमेर। राजस्थान में बहुचर्चित उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड के आरोपी रियाज मंसूरी को शुक्रवार को अजमेर के उच्च सुरक्षा कारागृह से कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया।

जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि रियाज को पेशाब की समस्या के कारण आज कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल के यूरोलोजी विभाग में जांच के लिये लाया गया, जहां उपचार के बाद उसे फिर से जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि उसके साथ दो अन्य कैदियों मोहसिन और सिकंदर को घुटनों की समस्या पर ओपीडी में दिखाया गया। उसके बाद जेल से लाए तीनों आरोपियों को इलाज के बाद जेल भेज गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए।