शनिवार को आयोजित होगा कार्यक्रम जैपुर री बात
जयपुर। हिंदू तिथि के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी, विक्रम संवत 1784 को जयपुर की स्थापना की गई थी। इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी यानी 7 दिसंबर को जयपुर के युवा विचारकों का समूह यूथ थिंक द्वारा जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में टॉक शो “जैपुर री बात” आयोजित किया जा रहा है।
यूथ थिंक समूह संयोजक विनीश अग्रवाल ने बताया कि जयपुर हमेशा से ज्योतिष में अग्रणी रहा है और जयपुर की स्थापना भी तब निश्चित रूप से तिथि के अनुसार शुभ मुहूर्त में ही की गई थी। इसीलिए यूथ थिंक समूह द्वारा यह कार्यक्रम मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी पर जयपुर के युवाओं को जयपुर की विरासत से परिचित करवाने के लिए रखा गया है।
टॉक शो किशनपोल बाजार, विरासत संग्रहालय, आर्ट कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में विशेषज्ञों के रूप में इतिहासकार सियाशरण लश्करी एवं शिल्प गुरु गोपाल सैनी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जयपुर हेरिटेज से जुड़ी कई पुरामहत्व की बहुमूल्य वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिनके माध्यम से युवा जयपुर और इसकी विरासत के बारे में अधिक जान पाएंगे।