क्विटो। दक्षिणी इक्वाडोर में एक बस के कार से टकरा जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। प्रिमिसियास अखबार ने आपातकालीन सेवा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना लोजा और कैटामायो शहर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई , जहां कार से टक्कर होने के बाद बस पलट गई। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।