जयपुर के श्रीराधागोबिन्द देवजी मंदिर में बरस रही श्रीराम नाम की कृपा

जयपुर। श्रीराधागोबिन्द देवजी मंदिर के सत्संग भवन में 3 दिसंबर से चल रही हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहें हैं। इस प्रदक्षिणा यज्ञ में आहुतियां देने को अलसुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड पडता है। भक्तजन 15 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक परिक्रमा कर सकेंगे।

श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक के स्ंस्थापक पंडित बाल कृष्ण पुरोहित ने बताया कि बैंक के करीब 55 हजार संकल्पित खाताधारक सदस्यों की ओर से देशभर में अनवरत राम नाम लेखन जारी है। हस्तलिखित रामनाम महामंत्रों का संग्रह 109 अरब को पार कर चुका है। राम नाम रूपी इस संग्रहित धन को पुष्कर के समीप सुधाबाय में निर्माणाधीन श्रीरामनामालय में सुरक्षित तरीके से रखा जाता है।