अजमेर डेयरी ने दिया मकरेड़ा दुग्ध समिति को तीन वर्ष का बोनस

अजमेर। राजस्थान में अजमेर डेयरी की ओर से मकरेड़ा दुग्ध समिति को तीन वर्ष का बोनस एवं लाभांश वितरित किया। यह राशि 19 लाख रुपए है। इस अवसर पर समिति के सात लाख रुपए से नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया गया।

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने इस मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि पशुपालकों के लिए इस सर्दी में दूध का खरीद मूल्य 54 रुपये प्रतिकिलो जारी रखा जाएगा और एक अप्रैल 2025 से खरीद मूल्य बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने मकरेड़ा दुग्ध उत्पादक समिति की इस बात के लिए तारीफ की गई कि समिति ने समस्त खर्च प्रतिशत कमीशन में बचत करके किया। दूध समिति द्वारा व्यापार बहुत ही पारदर्शिता एवं उच्च गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रामजीवण एवं सचिव रिद्धकरण चौधरी को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

चौधरी ने अजमेर डेयरी के संकल्पों को दोहराते हुए बताया कि डेयरी प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध संकलित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डेयरी द्वारा तीन लाख लीटर दूध का विपणन करना एवं प्रतिदिन 50 हजार लीटर दूध के उत्पाद बनाकर बेचने का लक्ष्य रहेगा।