अलवर। राजस्थान में खैरथल के स्टेशन रोड पर बुधवार को दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाश एक सोने-चांदी के व्यापारी से करीब 35 लाख रुपए के सोने के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आभूषण व्यापारी नवीन खंडेलवाल रोजाना अलवर से खैरथल और आसपास के क्षेत्रों में आभूषण की आपूर्ति करने आते हैं। बुधवार को वह अलवर से बावल में आभूषण व्यापारियों को आभूषण आपूर्ति करके अपराह्न चार बजे खैरथल पहुंचे थे और वहां आभूषण सुपुर्द करने के बाद स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।
जैसे ही वह रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंचे, तभी बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर नवीन खंडेलवाल को डराया और कुछ ही पलों में उनका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब आधा किलो सोने के आभूषण और एक लाख 87 हजार रुपए नकद थे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर मौजूद लोग लूटपाट के इस दृश्य को देखकर सन्न रह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। व्यापारी संगठन के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। स्टेशन रोड और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने व्यापारी की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी हो सकती है। बदमाशों के हुलिए और उनकी मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।