किशनगढ़ में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी अरेस्ट

किशनगढ़। राजस्थान में अजमेर जिले की किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी की गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने बताया कि गत 14 सितंबर को पीड़िता के परिजनों ने असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी पुत्री से छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया था। मामला चूंकि नाबालिग लड़की से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाधिकारी भीखाराम काला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित आरोपी परमेश्वर उर्फ प्रमोद मेघवंशी (23) निवासी गांव काढ़ा थाना किशनगढ़ को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी सुखदेव पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।