कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक छात्रा ने कानपुर कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस अधिकारी पर बलात्कार का आरोप लगाया है। जांच के बाद आईपीएस काे उनके पद से हटा कर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकिता शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी की एक छात्रा ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार एसीपी ने अपने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उसको शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले में संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
पीड़िता के अनुसार एसीपी आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं पर रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई। एसीपी ने उससे प्यार में फंसाकर रेप किया। एसीपी के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में आईआईटी पहुंची। दोनों महिला अफसरों ने पूछताछ की तो आरोप सही पाया गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसीपी के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।
डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन भी किया गया है। अंकिता शर्मा के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी एसीपी आईआईटी से ही पीएचडी कर रहे थे।
आरोप है कि वहीं पर उन्होंने पीड़िता के साथ प्यार का नाटक किया, अपने शादीशुदा होने की बात छिपाई और शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए।