बीकानेर के महाजन फील्ड रेंज में युद्धाभ्यास में जवान की मौत

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन फील्ड रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान ताेप की टक्कर लगने से एक जवान की मौत हो गई।

सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 15 दिसंबर की रात सेना तोपखाने का अभ्यास चल रहा था। एक तोप को महाजन फायरिंग फील्ड रेंज से दूसरे तोप खाना क्षेत्र में ले जाना था। उसके लिए जवान चंद्र प्रकाश पटेल तोप का हुक ट्रक से जोड़ रहा था कि अचानक तोप लुढ़कर ट्रक की ओर आ गई। इस पर चंद्र प्रकाश हट नहीं पाया और वह तोप की टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हाे गया।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि उसे तुरंत सैन्य चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेना ने बताया कि चंद्र प्रकाश पटेल (31) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कच्छावा थाना क्षेत्र के निवासी था। सोमवार काे पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जो अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले गए।