उदयपुर में भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड का पहला कोको पेट्रोल पंप शुरू

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मंगलवार को अपने पहले कंपनी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (कोको) पेट्रोल पंप की शुरुआत की। इस कोको पेट्रोल पंप का उद्घाटन बीपीसीएल हेड (रिटेल), नॉर्थ अचमन त्रेहन ने की।

यह अत्याधुनिक सेवाओं और गुणवत्ता के प्रति बीपीसीएल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उदयपुर सिटी का यह पहला कोको पूर्णता महिलाओं द्वारा संचालित है, जो महिला सशक्तीकरण के लिया उठाया गया भारत पेट्रोलियम उदयपुर टेरिटरी का अहम कदम है। यह परियोजना बीपीसीएल रिटेल टेरिटरी, उदयपुर की देखरेख में पूरी की गई है।

यह कोको पेट्रोल पंप ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन के साथ आधुनिक सुविधाएं, उत्कृष्ट सेवा और तकनीकी उन्नति प्रदान करेगा। यह बीपीसीएल की बढ़ती उपस्थिति और उदयपुर के ग्राहकों को सर्वाेत्तम सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बीपीसीएल उदयपुर क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।