जयपुर टैंकर हादसे में 11 की मौत, भजनलाल ने दिखाई संवेदनशीलता

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर में सुबह आई आपदा के बाद सक्रियता एवं संवेदनशीलता दिखाई और सबसे पहले सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और उनकी कुशलक्षेम पूछी और इसके बाद वह घटनास्थल का जायजा लेकर समुचित व्यवस्था एवं स्थिति को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए वहीं आर्थिक सहायता की घोषणा भी की।

शर्मा इस आपदा की घड़ी में लोगों के बीच खड़े मिले और उन्होंने सुबह कड़ाके की ठंड में बिना सर्दी की परवाह किए हादसे की सूचना मिलते ही सीधे एसएमएस पहुंच गए और घायलों बेहतर इलाज और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई दुविधा का सामना नहीं करना पड़े, के निर्देश दिए और घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। खुद मुख्यमंत्री के इस तरह हादसे के तुरंत बाद अस्पताल में पहुंचना और इसके बाद घटनास्थल का जायजा लेने से प्रशासन और पुलिस भी सक्रिय रही। मुख्यमंत्री की इस सक्रियता और संवेदनशीलता की सभी ने प्रशंसा की।

उन्होंने वहां चल रहे राहत बचाव कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। राज्य सरकार इसकी उचित जांच कराएगी। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

शर्मा ने दुखद टैंकर हादसे में संवेदनशीलता दिखाते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए एवं गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

हादसे की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

UPDATE NEWS : जयपुर में गैस टैंकर में आग लगने से 9 लोगों की मौत, 35 झुलसे