जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गैस टैंकर में आग लगने के बाद हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल दो और लोगों की मृत्यु हो जाने से इसमें मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई जबकि करीब 35 लोग घायल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गंभीर रूप से घायल राजकुमार और गोविंद ने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया जिससे इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई। हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायलों में नौ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।
घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा में एक पेट्रोल पंप के पास एक गैस टैंकर से अन्य वाहन के टकराने पर लगी आग से यह हादसा हुआ जिसमें आसपास के क्षेत्र एवं कई वाहनों में आग लग गई थी।