जयपुर में युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 3 आरोपी अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में काम कराने वाले युवक का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में मात्र छह घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत को छुड़ा लिया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगत आनंद ने बताया कि 20 दिसंबर को परिवादी हंसराज जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गुरुवार रात्रि को छह-सात बदमाश कार में सवार होकर आए तथा उसके रेस्टोरेंट में काम करने वाले मनीष चौधरी का अपहरण कर ले गए। आधे घंटे बार वाट्सअप कॉल कर मनीष को छोडने के बदले दस लाख रुपए फिरौती की मांग की। वरना जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपह्त युवक की तलाश के लिए घटनास्थल के आस पास 100 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तकनीकी आधार पर एवं मुखबीर तंत्र के जरिये ज्ञात हुआ कि आरोपी अपह्त युवक को लेकर दौसा की तरफ लेकर गए जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा किया गया।

आरोपियों का रूपवास दौसा के जंगल में छिपने का ज्ञात हुआ। पुलिस टीम द्वारा आरोंपियों को चारों ओर से घेरगर जान की परवाह किए बिना दबिश दी जाकर अपहृत मनीष चौधरी को आजाद करवाया गया तथा मौके से तीन आरोंपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश गिडवानी सिंधी (20), प्रेम गुप्ता (24) एवं उमेश कुमार कुमावत (25) निवािसी मुरलीपुरा जयपुर के रूप में हुई। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।