भजनलाल शर्मा के काम से कांग्रेस नेताओं की बढ़ी बेचैनी : मदन दिलावर

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के भारतीय जनता पार्टी एवं राज्य सरकार पर लगाये आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि भजनलाल सरकार विकसित राजस्थान बना रही है, इससे कांग्रेसी नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।

दिलावर ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि कांग्रेस नेता जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं और इन्होंने तो झूठ बोलने की फैक्ट्री खोल रखी है। इसलिए वे अपने नेता राहुल गांधी की तरह ही गलत, आधारहीन और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

दिलावर ने कहा कि एक साल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार के समय पनपे और पोषित पेपर माफिया की कमर तोड़ दी है। आज प्रदेश में पारदर्शिता और ईमानदारी से भर्तियां हो रही हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के जो एमओयू हुए हैं, इसे कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। सबको पता है कि इन लोगों के समय हुए इन्वेस्ट राजस्थान का क्या हश्र हुआ था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कानून व्यवस्था की बात नहीं करे तो ही अच्छा है क्योंकि इनके शासन में प्रदेश में हुए अपराधों की बातें तो पूरे देश में हुई थी। हमारी सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जेजेएम घोटाले में नल और जल दोनों ही गायब हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शर्मा ने प्रदेश के 3.5 करोड़ से अधिक लोगों को पानी उपलब्ध कराने का भागीरथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जबसे एमओए हुआ है कांग्रेसियों के कंठ सूख गए हैं।