मध्यप्रदेश के बड़वानी में चलती यात्री बस में लगी भीषण आग

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक निजी यात्री बस में आग लग गई।

नागलवाड़ी थाना पुलिस के अनुसार बाल समुद के समीप शॉर्ट सर्किट अथवा तकनीकी खराबी के चलते बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। मुंबई से इंदौर जा रही बस के चालक को किसी ने पीछे आग लगने की सूचना दी और उसने तत्काल इसे रोक दिया।

बस में सवार सभी यात्रियों को तत्काल उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई। बड़वानी जिले के सेंधवा से दो तथा राजपुर से एक अग्निशमन दल को वहां पहुंचाया गया, लेकिन इसके पहले बस खाक हो चुकी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के चलते आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ की दो लेन रोक दी गई। हालांकि आवागमन को थोड़ी देर बाद सुचारु कर दिया गया।