जयपुर। भारत रत्न एवं महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर द्वारा प्रतापगढ़ की युवा प्रतिभावान महिला खिलाड़ी सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन एवं उसकी प्रतिभा की प्रशंसा को देखते हुए राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) जयपुर में उसका भविष्य संवारने के लिए विशेष प्रशिक्षण देगा।
आरसीए तदर्थ समिति के संयोजक एवं विधायक जयदीप बिहाणी ने सोमवार को बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ ने राज्य के प्रतापगढ़ जिले की प्रतिभावान युवा महिला खिलाड़ी सुशीला मीणा के संबंध में चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष हेमंत मीणा से चर्चा करके खिलाड़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आरसीए सुशीला मीणा को गोद लेकर जयपुर में अपनी देखरेख में प्रशिक्षित कोचों की निगरानी में विशेष प्रशिक्षण सहित उसके आवास एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करेगा।
उन्होंने इस अवसर पर सुशीला मीणा को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं जिसमें विशेष रूप से क्रिकेट कोच, क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिए सभी सुविधाएं सहित हर स्तर पर उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए आरसीए को निर्देश दिए हैं। आरसीए तदर्थ समिति के सदस्य धर्मवीर ने युवा सुशीला मीणा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जल्द ही राजस्थान क्रिकेट संघ जयपुर में सुशीला मीणा को सम्मानित करेगा।