अजमेर में एटीएस पुलिस ने युवक से बरामद की 5.89 लाख रुपए की नगदी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एटीएस पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके बैग से 5.89 लाख रुपए बरामद किए। एटीएस ने आरोपी को सिविल लाइंस थाना पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार एटीएस से सोमवार रात को मोटरसाइकिल सवार युवक को सावित्री स्कूल चौराहे पर रोक कर पूछताछ की तथा तलाशी ली तो उसके बैग से 5.89 लाख रुपए बरामद हुए। गिरफ्तार युवक नकदी के विषय में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, इसके बाद तब एटीएस ने युवक को सिविल लाइंस थाने लाकर पुलिस को सौंपा।

गिरफ्तार युवक का नाम हरिराम गोदारा बताया जा रहा है, जो परबतसर का निवासी है। युवक ने पुलिस को नकदी के विषय में न तो कोई प्रमाण दिया और न ही कोई जानकारी दी।

पुलिस को आशंका है कि जब्त राशि हवाला राशि हो सकती है, जिसे युवक किसी को देने जा रहा हो। बताया गया कि बरामद नगदी में सभी 500 के नोट हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी है।