रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के महगवां कला में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में ग्राम के ही राम जानकी मंदिर के महंत की कल गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस हिरासत में उनकी कीटनाशक पीने से मौत हो गई। पुलिस महंत को घटना स्थल के मौका मुआवने के लिए लेकर आई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि महंत विजय रामदास वाश रूम जाने का कहकर गए थे, लेकिन उन्होंने उसी दौरान कीटनाशक पी लिया। उनकी रायसेन अस्पताल लाते समय मौत हो गई। महंत के समर्थकों रघुवीर सिंह रघुवंशी मृतक के परिचित एवं राजेश कुमार मृतक के भाई ने कुछ लोगों पर उन्हें ज़मीनी मामले को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया। महंत विजय रामदास पर एक नाबालिग ने जनवरी 2024 में मामला दर्ज कराया था।
एएसपी खरपुसे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के पत्र पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। मृतक का परिजनों के समक्ष तीन डॉक्टर्स की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है।