सबगुरु न्यूज – आबूरोड। जन चेतना संस्थान, आबू रोड के तत्वाधान में भाखर भीतरोट विकास मंच द्वारा पैसा दिवस के अवसर पर वालर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संगठन सदस्य लखमाराम ने किया उन्होंने वालर कार्यक्रम के उद्देश्यों में आदिवासी परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
बाल विवाह और महिला हिंसा की रोकथाम, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, योजनाओं की जानकारी दी गई। नरसा राम ने वन अधिकार कानून के तहत सामुदायिक और व्यक्तिगत अधिकार पत्रों की महत्ता और पेसा कानून के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की।
कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय द्वारा परंपरागत लोकगीत प्रस्तुत किए गए। साथ ही, वालर नृत्स का आयोजन भी हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्था प्रधान ऋचा औदिच्य के अलावा संस्था के अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह सम्मेलन न केवल आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि उनके अधिकारों और सशक्तिकरण की दिशा में भी एक प्रभावशाली प्रयास साबित होगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य रामलाल जी, पाबा सरपंच सोमाराम, एडवोकेट भावाराम, दोयतरा सरपंच हसिया राम, तहसीलदार मंगलाराम जी, सब-इंस्पेक्टर गोकुल राम जी और संगठन के सदस्य रणछोड़ देवासी, केसाराम, लुंबाराम, बाबूलाल, सरमीबाई और नवली कुमारी उपस्थित रहे।