अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुरू हो रहे ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स से पहले गुरुवार को अजमेर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पुलिस की मदद से बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए।
नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दल ने बल पूर्वक 50 दुकानों के आगे दुकानदार द्वारा नाले पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ दिया। नगर निगम कार्रवाई का भारी विरोध भी हुआ, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनकी एक न चली। माहौल खराब करने वाले दो लोगों को पुलिस ने मौके से ‘दबोच’ लिया।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का मकसद उर्स मेले में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करना है। दुकानदों ने अपनी-अपनी दुकानों के बाहर नाले के ऊपर अतिक्रमण कर सामानों को बाहर जमाया हुआ है, जिस पर आज कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।
उन्होंने बताया कि दरगाह के मुख्य निजामगेट से त्रिपोलिया गेट, अंदरकोट, ढ़ाई दिन का झोपड़ा झरनेश्वर मार्ग तक के अतिक्रमण हटाए गए हैं। यह कार्यवाही दिनभर दिल्ली गेट तक जारी रही।