अजमेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक विकृत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने से आक्रोशित होकर माली समाज ने सोमवार को यहां प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंप कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा अजमेर की ओर से सोमवार को गहलोत की सोशल मीडिया पर कांटछांट कर चेहरे को विकृत बना डाली गई फोटो मामले के असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की गई।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत तथा अजमेर ईकाई अध्यक्ष हेमराज खारोलिया ने मीडिया को बताया कि समाज के स्तम्भ तथा गहलोत की आपत्तिजनक फोटो से समाज में नाराजगी है। महासभा की ओर से मुख्यमंत्री को इस आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
महासभा की ओर से अजमेर कलक्टर कार्यालय के नजदीक सावित्रीबाई फुले सर्किल पर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस प्रदर्शन में माली समाज से जुड़े अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।