अजमेर। राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा राज्य के नौ जिलों को रद्द करने का असर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट परीक्षा-2024 पर भी पड़ा है।
ताजा फैसले से रीट परीक्षा आयोजित करने वाले बोर्ड प्रबंधन ने अब 41 जिलों में ही परीक्षा केन्द्र बनाने का फैसला किया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा -24 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो 15 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होगी। इस बीच सरकार की ओर से नौ जिले खत्म किए जाने से रीट परीक्षा केन्द्र शेष रहे 41 जिला मुख्यालय पर ही बनाए जाएंगे।
अजमेर में बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि परीक्षा केन्द्र के विषय में सम्बंधित कलेक्टर एवं शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखते हुए पांच जनवरी तक जानकारी चाही गई है।
पहले 50 जिलों के हिसाब से परीक्षा केन्द्र की व्यवस्था प्रस्तावित थी, लेकिन अब 41 जिलों में ही परीक्षा केंद्र गठित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाना प्रस्तावित है। शर्मा ने बताया कि जिन आवेदकों ने निरस्त किए गए, जिला मुख्यालय से आवेदन कर दिया है, उन्हें अब संशोधन का भी मौका दिया जाएगा।