सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बडोखर गांव में चार लोगों की हत्या के मामले का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने चारों की हत्या कर शवों को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व बडोखर गांव में सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के सेप्टिक टैंक से करण साहू (32), जोगिंदर महतो (33), राकेश सिंह (24) और सुरेश प्रजापति के शव बरामद किए गए थे। शवों में गंभीर चोट और गन शाॅट के निशान पाए गए।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजा रावत, बुद्धसेन साकेत, हरिश्चंद्र साकेत, रोहित साकेत, नीरज साकेत और एक विधि विरुद्ध बालक है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजा रावत की मृतक जोगेन्दर महतो से पुरानी दुश्मनी होने के वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। पकडे गए आरोपियों द्वारा 02 पिस्टल और राड से सभी चारों मृतकों की हत्या करना स्वीकार किया गया।
आरोपी राजा रावत के बताए अनुसार उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल 04 नग कारतूस, एक खाली देशी पिस्टल की मैग्जीन जप्त की गई है। अन्य आरोपियों से जप्ती शेष है।