उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम : छात्राओं को मिला स्वरोजगार प्रशिक्षण

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एमएसएमई कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया।

छह सप्ताह तक चले रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने करते हुए अपने उद्बोधन में रोजगार उन्मुखन में कुटीर उद्योगों के महत्व के बारे में बताया और विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएसएमई के निदेशक गिरीश ने स्वरोजगार के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। कार्यक्रम में डॉ. सविता शर्मा ने भी विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। एमएसएमई की संयोजिका प्रो. रश्मि शर्मा ने कार्यक्रम के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं ने बेकरी तथा अन्य फूड प्रोडक्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों के द्वारा छात्राओं को लगभग 60 तरह के उत्पाद बनाना सिखाए गए।

प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राओं ने अपना स्वरोजगार भी प्रारंभ किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. देवकी मीणा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सीमा वर्मा, डॉ. भारती प्रकाश, डॉ. इंदु यादव, डॉ.अनिता शर्मा, डॉ. माया अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ.सीमा गोठवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।