पाली। कड़ाके की ठंड में जब लोग घरों में दुबके रहते हैं तब रेडक्रास सोसायटी पदाधिकारी शहर का भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हैं। इसी प्रकार विभिन्न स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को बूट मोज़ा स्वेटर पानी की बोतलें पाठ्य सामग्री वितरण कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास करते हैं।
उसी के तहत आज पाली में जुनी कचहरी स्थित अग्रवाल माध्यमिक विद्यालय तथा रोहट पंचायत समिति की दानासनी माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को स्वेटर, कोपियां, बिस्कुट, स्कूल बैग, पेन, विद्यालय में बच्चों के बैठने लिए बड़ी दरिया तथा ग्राम में जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल, स्टील के बर्तनों के सेट, हाइजैनिक किट, वितरित किए गए।
पाली शहर में अग्रवाल स्कूल में सभापति जगदीश गोयल के नेतृत्व में अंजना सराफ, जोली गुप्ता, नीतू अमनानी, सुनीता जाजू, रेखा सिंघल, धर्मेंद्र कोठारी, राजेश बलाई व महिला विंग की सदस्या तथा भामाशाह परिवार के डॉक्टर रितेंद्र भंसाली, डॉक्टर प्रतिभा सुराणा तथा उनके माता व पिता भी ने अपने हाथों से बच्चों को सामग्री वितरण करने में सहयोग किया।
दानासनी गांव की माध्यमिक विद्यालय में उपाध्यक्ष मेघराज बंब, कोषाध्यक्ष अमरचंद शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक पवार, कार्यालय प्रभारी दिनेश, एंबुलेंस ड्राइवर दिनेश तथा ग्राम के ही सेवानिवृत्ति तहसीलदार नारायण लाल जांगिड़ के हाथों बच्चों को सामग्री वितरण की गई। गांव की एक बच्ची जिसके दोनों हाथ कंधे से ही इलेक्ट्रिक करंट के कारण कट गए थे उसको तथा एक और दिव्यांग बच्चे को भी उसके उपयोग की सामग्री भेंट की गई। जिसको प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
उप सभापति मेघराज बंब ने कहां की जब हम बच्चों को सामग्री वितरण करते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखते हैं तो हमें आत्म संतुष्टि मिलती है। बंब द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी पाली शाखा की गतिविधियों एवं कार्यों के बारे में ग्राम वासियों को अवगत करवाया।
स्कूल प्रधानाध्यापक ने टीम रेडक्रास सोसायटी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। सभापति जगदीश गोयल सचिव जिनेंद्र जैन ने बताया कि 2 दिन बाद वनवासी क्षेत्र नाना, बेड़ा, रामपुर के तीन विद्यालयों में 20 सभी प्रकार की सामग्री वितरित की जाएगी साथ ही जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को स्वेटर, शॉल, बच्चों को पहनने के नए कपड़े, जूते मौजे वितरण किए जाएंगे।