थानेदार समेत खाकी गैंग ने की लूट, स्वर्ण व्यवसायी से छीने 35 लाख रुपए

छपरा। बिहार में सारण जिले की मकेर थाना की पुलिस ने कोलकाता के एक स्वर्ण व्यवसाई से करीब 35 लाख रुपए की राशि लूट ली है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि कोलकाता के एक स्वर्ण व्यवसाई अपने व्यवसायियों से स्वर्णाभूषण का 35 लाख रुपए वसूल कर सड़क मार्ग से मकेर के रास्ते वापस जा रहा था। इसी दौरान वाहन जांच कर रहे मकेर थाना प्रभारी और पुलिस बल ने उक्त व्यवसाई से 35 लाख रुपए लूट लिए।

इसके बाद उक्त व्यवसाई ने मकेर के स्वर्ण व्यवसायियों से मिलकर इस घटना की जानकारी दी। स्थानीय स्वर्ण व्यवसाई पीड़ित व्यवसाई को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष से मिले, जहां पीड़ित व्यवसाई ने उन्हें इस मामले की सूचना दी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक इसके बाद उक्त पीड़ित व्यवसाई को लेकर मकेर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों की टीआई परेड उक्त व्यवसाई के सामने कराई।

उक्त टीआई परेड में पीड़ित व्यवसाई ने थाना प्रभारी और थाना के वाहन चालक की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और वाहन चालक को हिरासत में लेने का आदेश दिया, लेकिन हिरासत में लिए जाने के पहले ही वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक अपने साथ लेकर भेल्दी थाना पहुंचे हैं, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।