कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन हिस्से का लेंटर शनिवार दोपहर गिर गया। इस हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गए जिनमें से 23 को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी पर राहत एवं बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया में स्टेशन मास्टर के बगल के हिस्से में लेंटर डाला जा रहा था कि दोपहर करीब दो बज कर 40 मिनट पर लेंटर भरभरा कर गिर गया।
इस हादसे में वहां काम कर रहे करीब 40 मजदूर दब गए। अब तक 23 घायल जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं जिनमें से सात को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुये हताहतों के बेहतर इलाज का इंतजाम करने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिए हैं। इस बीच रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कहा है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।
स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया। मौके पर यूपी सरकार मंत्री असीम अरुण भी पहुंचे हैं। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर मौजूद हैं। कानपुर जोन के आईजी जोगेंद्र सिंह भी कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हमें दोपहर 2.39 बजे घटना की सूचना मिली कि पांच मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 5 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। रेलवे और राज्य सरकार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।