सीरवी समाज परगना समिति पाली का सामाजिक कुरितियां के विरूद्ध शंखनाद

पाली। सीरवी समाज परगना समिति पाली के अध्यक्ष कूकाराम परिहार एवं संत गुलाराम महाराज आश्रम के अध्यक्ष मोहनलाल भायल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में 8 जनवरी को लिए गए समाज सुधार के प्रस्ताव यथा समाज की जाजम पर अफीम की मनुहार बंद करने, शादी में हल्दी की रस्म पर कोई खर्चीला कार्यक्रम नहीं करने, विवाह से पूर्व विवाहित जोड़े का वीडियो नहीं बनाने, बंदोली में डीजे का प्रयोग बंद करने तथा विवाह में लड़के का दाढ़ी में आना पूरी तरह वर्जित किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया की गांव लाम्बिया, आकड़ा वास, पडासला खूर्द, बाणियां वास, निम्बला, बोमादड़ा, पडासला कल्ला, नया वेरा, केरला, चाटेलाव, गिरादरा, गिरादरा की ढाणी, मडीया, सोनाई मांझी और गुंदोज सहित परगना समिति के 55 गांवों के प्रमुखों को अवगत करवाकर निर्णय की पालना सुनिश्चित करना तय किया गया। यह भी तय किया गया कि समाज हित में परगना समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के विरूद्ध कोई आयोजन करेगा तो उस व्यक्ति और परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

इस अवसर पर गुलाराम मंदिर समिति लाम्बिया के उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, परगना समिति उपाध्यक्ष पुनाराम राठौड़, डूंगाराम चौयल, हरिराम उर्फ हरीश काग केरला, कोषाध्यक्ष राजाराम सोलंकी सहित समाज के कई गणमान्य जन मौजूद रहे।