पाली। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पाली कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, संघ के विभाग संघ चालक सुरेश माथुर, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य अनिल भंडारी, किरण पोरवाल, विभाग कार्यवाह भुवन दवे, विभाग प्रचारक विपुल के हाथों आज मकर संक्रान्ति के पूण्य अवसर पर एक जरूरतमंद मां विहिन युवती के विवाह की समस्त सामग्री खरीद कर कन्यादान के रूप में भेंट की गई।
रेडक्रास अध्यक्ष जगदीश गोयल ने बताया कि दसवीं कक्षा तक पढ़ीं एक युवती जिसकी मां नहीं है और पिता किसी बिमारी से ग्रस्त रहते हैं। उसका 17 जनवरी को विवाह तय किया गया। रेडक्रास सोसायटी को जब यह पता चला की परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है, तब तत्काल युवती के विवाह और दहेज के रूप में समस्त घरेलू सामान कपड़े बर्तन यहां तक की दुल्हे के कपड़े बूट आदि खरीद कर युवती के घर पहुंचाया गया। सचिव जिनेंद्र जैन ने बताया कि आगे भी इस प्रकार कोई जरूरतमंद परिवार नजर आएगा तो उसकी सहायता के लिए भी रेडक्रास तैयार रहेगी।
रेडक्रास सभापति जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन, उपाध्यक्ष मेघराज बंब, कोषाध्यक्ष अमरचंद शर्मा, गौतम खिंवसरा, सुनील अग्रवाल, डॉ जेपी उदावत, प्रवीण गोलेछा, अशोक पवार, ममता गुप्ता तथा कार्यालय प्रभारी दिनेश, एंबुलेंस ड्राइवर सिकंदर के साथ युवती के घर सामग्री लेकर पहुंचे और सम्मान भेंट कर आशीर्वाद दिया।