जयपुर। राजस्थान में मकरसंक्राति का पर्व मंगलवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया और इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अभिनेता अक्षय कुमार सहित लोगों ने पतंग उड़ाकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
राजधानी जयपुर में सुबह से लोग अपने घरों की छत्तों पर चढ़ गए और पतंग उड़ाना शुरु कर दिया और गानों के साथ थिरकते हुए दिन भर पतंग उड़ातें नजर आए और शहर एवं बाहरी इलाकों में पतंगबाजी के प्रति लोगों में काफी उत्साह नजर आया और दिन भर वो काटा, वो मारा का शोर चलता रहा वहीं सड़कों, गलियों एवं मौहल्लों में कटी पतंग को लूटने वाले बच्चों का शोर भी चलता रहा।
सुबह से ही गुलाबी शहर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से पटा रहा। हालांकि सुबह शुरुआत में हवा कम चलने से पतंगबाजी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन बाद में धूप खिले रहने और हवा चलने से आसमान रंगबिरंगी पतंगों से पटा नजर आया।
इस मौके पर शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर पतंग उड़ाई एवं मकर संक्रांति पर्व मनाया। इस अवसर पर जल महल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया जिसका मुख्यमंत्री ने ग़ुब्बारे एवं पतंग उड़ाकर शुभारंभ किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस पर्व को देश की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताते हुए कर्मशील एवं दानशील बनने का संदेश दिया और जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ ने भी पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। इस दौरान जल महल क्षेत्र में पतंगबाजों का जमावाड़ा लग गया जिससे रौनक बढ़ गई।
इस मौके फिल्म कलाकार अक्षय कुमार ने सिसोदिया रानी बाग की छत से पतंग उड़ाई और खूब पतंगबाजी का आनंद लिया। इस दौरान अभिनेता परेश रावल ने भी पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। लोग दिन भर पतंगबाजी के साथ पकौड़े, तिल के लड्डू, मिठाई आदि का भी लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर जयपुर में पुलिस ने कच्ची बस्ती के बच्चों से साथ पतंग मांझे और मिठाई के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सुबह झालना कच्ची बस्ती पहुंचकर नन्हें बच्चों के साथ मकर संक्रांति की शुरुआत की उन्हें पतंगे और मिठाई वितरित की।
मकरसंक्राति पर पर्व पर छोटी काशी के रुप में प्रसिद्ध जयपुर में लोगों ने दान पुण्य भी खूब किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला गौ पूजन किया एवं गायों को चारा खिलाया।
दिन भर पतंगबाजी के दौर के बाद शाम को लोगों ने आतिशबाजी की और हवा में विश लैम्प छोड़कर लोगों ने प्रदेश में समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इससे जयपुर का आसमान रौशनी से जगमगा उठा। इससे पहले इस पर्व पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।