अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने के बाद लोगों से काम करने वाली पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि एक तरफ़ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ़ गाली देने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम पिछले दस साल के अपने काम और आगे पांच साल क्या करेंगे, उस पर चुनाव लड़ रहे हैं।

आप नेता ने नामांकन के लिए निकलने से पहले पत्रकारों से कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। पूरे दिल्ली के कोने-कोने से माताएं-बहनें यहां जमा हुई हैं। यह सभी मेरे साथ नामाकंन करने जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग जहां-जहां पर हैं, वहीं से शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेंजे ताकि इस बार भी ऐतिहासिक जीत हो। उसके बाद पैदल चलाकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन किया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर एक चरण में पाँच फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन ने किया नामांकन

आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया और शकूरबस्ती से सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को अपना-अपना नामांकन किया। सिसोदिया ने कहा कि आपके बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। आपके आशीर्वाद से विधायक बनकर दिल्ली सरकार के बैठूंगा तो जंगपुरा के सारे काम तेजी से होंगे और किसी भी काम के लिए फंड की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर तरफ से लोगों का समर्थन मिल रहा है। जंगपुरा की जनता से इतना प्यार और सम्मान मिल रहा है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कुछ बताने के लिए नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है। अगर कहीं कोई एनजीओ या कोई व्यक्ति कुछ कर रहा है तो वे लोग क्या कर रहे थे? क्या ये लोग सो रहे थे या उनके साथ पार्टी कर रहे थे? भाजपा वाले कहां थे? इसका मतलब कुछ तो चल रहा है। अरविंद केजरीवाल ने बिजली, स्कूल और अस्पताल इतने अच्छे कर दिए, जबकि भाजपा के पास केवल दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी थी, वह भी नहीं संभाली गई। अब उन्हें स्कूल, अस्पताल देकर उनकी भी हालत खराब करवा लें।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि गरीब लोगों की झुग्गियां उजाड़ो और जमीन खाली कराकर अपने दोस्तों को मॉल और बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए दे दो। भाजपा ने दिल्ली में ऐसे बहुत प्रयोग किए हैं। जब रात में उनके नेता झुग्गियों में सोते थे और चार दिन बाद बुलडोजर से उनको गिरा देते थे। आज भाजपा दिल्ली की झुग्गियों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर भाजपा आ गई तो सारी झुग्गियां उजाड़ देगी।

सत्येंद्र जैन ने नामांकन से पहले सांसद संजय सिंह और पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के साथ रोड शो किया। जैन ने एक्स पर कहा कि आज मैंने अपना नामांकन दाखिल किया। जो प्यार मुझे नामांकन रैली में मिला, जो उत्साह अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती की सड़कों पर दिखा, वो दर्शाता है कि इलाके के लोग अपने इस बेटे को एक बार फिर अपना आशीर्वाद ज़रूर देंगे। नामांकन कराने पहुंचे मेरे भाई संजय सिंह और डॉ. सुशील गुप्ता का बहुत-बहुत धन्यवाद।

इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुझे जनता का उत्साह को देखकर पूरा भरोसा हो गया है कि शकूरबस्ती विधानसभा से सत्येंद्र जैन प्रचंड मतों के अंतर से जीतने जा रहे हैं। इनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता। कितनी भी यातनाएं दे दो, कितना भी परेशान कर लें अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी का एक ही नारा है- वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे।