नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और विजेंद्र गुप्ता सहित पार्टी के 13 उम्मीदवारों ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए।
वर्मा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज मौजूद थीं। वर्मा ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया। इससे पहले वर्मा ने गौरी शंकर मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं और भाजपा आठ फरवरी को सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान मंदिर और गौरी शंकर मंदिर गया था और अब वाल्मीकि मंदिर आया हूं। मैं नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए काम कर पाउंगा।
केजरीवाल हारने जा रहे हैं। न केवल नई दिल्ली विधानसभा में, बल्कि पूरी दिल्ली में और भाजपा आठ फरवरी को सरकार बनाने जा रही है और इसी वजह से वह (केजरीवाल) अपना संयम खो चुके हैं। नई दिल्ली के निवासियों ने मुझे बताया है कि वे केजरीवाल को वोट नहीं देंगे।
वहीं, बिधूड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे। बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां सत्ता विरोधी लहर है और लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके (आतिशी) नामांकन पत्र दाखिल करने के समय 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर मुख्यमंत्री बनने नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा कि यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के हैं। गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले चार सालों से जिन ‘आप-दा’ से परेशान हैं। हम उन मुद्दों को उठायेंगे। हम चुनाव इसलिये लड़ रहे हैं, ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें। दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कर सकें।
गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने के बाद ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि रोहिणी की देवतुल्य जनता रोहिणी में पुनः कमल खिलाकर भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलायेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा। वहीं, आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया