सीकर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीकर जिले में खण्डेला नगरपालिका चेयरमैन मौहम्मद याकुब मलकान को गुरुवार को एक मामले में 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सीकर ईकाई को शिकायत की कि उसके पूर्व में बनाए गए पट्टे की एवज में मलकान 50 हजार रूपए रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर शिकायत का सत्यापन करने के बाद सीकर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए मलकान को परिवादी को पूर्व में सात जनवरी को जारी किए गए आवासीय पट्टे की एवज में 13 जनवरी को 50 हजार रूपए बतौर रिश्वत की मांग करने के बाद गुरुवार को परिवादी से 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।