गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई की पत्नी सुधा कंवर इटली में अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए इंटरपोल एजेंसी की मदद से कुख्यात सरगना रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य अमरजीत विश्नोई की पत्नी सुधा कंवर को इटली के ट्रेपानी शहर में सिसली क्षेत्र में गिरफ्तार करवाया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने गुरुवार को बताया कि अमरजीत विश्नोई और सुधा कंवर (26) का गिरोह धनी व्यापारियों को धमकी भरे कॉल से जबरन वसूली करता है, जबरन वसूली के पैसे न मिलने पर गिरोह के सदस्य पीड़ित व्यक्ति एवं उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते हैं। सुधा कंवर का पति अमरजीत विश्नोई रोहित गोदारा का सक्रिय सदस्य है। अमरजीत को एजीटीएफ की सूचना पर पिछले वर्ष आठ जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि बताया कि अमरजीत की पत्नी सुधा कंवर मूल रूप से मेड़ता सिटी, नागौर की रहने वाली है। पहले पति से तलाक होने के बाद इसने अमरजीत विश्नोई के साथ शादी की और उसके अपराधिक कार्यों में सहयोग देने लगी। सीकर में तीन दिसम्बर, 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकाण्ड के आरोपियाें को सुधा कंवर ने धन और हथियार उपलब्ध करवाकर इस जघन्य हत्याकाण्ड में सहयोग किया था।

इस मामले में पुलिस ने पांच फरवरी 2023 को सुधा कंवर को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। न्यायालय से जमानत मिलने पर सुधा कंवर को फरार करवाकर अमरजीत ने विदेश में बुलवा लिया था। पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद इंटरपोल की मदद से रेडकॉर्नर निकलवाकर सुधा कंवर को इटली के सिसिली क्षेत्र में 15 जनवरी को गिरफ्तार करवा दिया। सुधा कंवर को भारत प्रत्यार्पित करने के लिये प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।