पुणे। महाराष्ट्र में नासिक–पुणे राजमार्ग पर शुक्रवार को एक मिनीवैन महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की सड़क पर खड़ी बस से टकरा गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई।
पुणे ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नारायणगांव के पास उस समय हुई जब नासिक से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने मिनीवैन को पीछे से टक्कर मार दी।
मिनीवैन के ब्रेक फेल होने के कारण वह सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं।मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं। नारायणगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।