सेवा भारती समिति जयपुर के चिकित्सा शिविर में 215 रोगी लाभांवित

जयपुर। प्रान्तीय सेवा भारती समिति ने कठपुतली नगर ज्योति नगर मोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 215 रोगी लाभांवित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी और राष्ट्रीय सेवा भारती के क्षेत्रीय प्रकाशन प्रमुख मूलचंद सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रांतीय सेवा प्रमुख सूर्य प्रकाश, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी, स्थानीय पार्षद, कॉलोनी के गणमान्य नागरिक और सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिविर में जयपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने 215 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया। रोगियों की नि:शुल्क जांच कर दवाएं वितरित की गईं। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास अग्रवाल, पीएमआर विशेषज्ञ डॉ. कमल कांत सेन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एसआर सैनी, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय बिवाल, जनरल फिजिशियन डॉ. मनीष चौधरी, पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. पंकज गुलाटी, दंत रोग विशेषज्ञ सव्य साची सिंह और डॉ. अनुमेहा गुलाटी तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुप्ता ने सेवाएं प्रदान कीं।