हनुमानगढ़ में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, तीन युवक अरेस्ट

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार करके चार मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने रविवार को बताया कि करीब एक करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है। गिरोह से जुड़े तीन और युवक पुलिस के निशाने पर आए हैं जबकि एक दर्जन से अधिक युवकों को गिरोह में शामिल होने के रूप में चिन्हित किया गया है। इस गिरोह का तंत्र देश के 11 राज्यों और साइप्रस, आस्ट्रेलिया, फ्रांस और दुबई सहित कई देशों में फैला हुआ था।

उन्होंने बताया कि नितेश मेघवाल (26), दिवांशु सहारण (19) और अंकुश बिश्नोई (26) को गिरफ्तार किया गया है। इन युवकों के खिलाफ हनुमानगढ़ के साइबर थाना में दर्ज किए गए मुकदमे में तीन अन्य युवकों साहिल जाट, अमनदीप और ऋषभ राहड को भी नामजद किया गया है।

अली ने बताया कि इस साइबर ठग गिरोह के सदस्य विदेश में बैठे साइबर ठगों के निर्देश पर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते, पासबुक, एटीएम, चेक बुक और सिम कार्ड ले लेते थे। फिर उन बैंक खातों का विवरण विदेश में बैठे गिरोह के सदस्यों को भेज देते थे।

उन बैंक खातों में विदेश में बैठे सदस्यों द्वारा साइबर ठगी की राशि जमा करवा दी जाती थी। इसके बाद भारत में बैठे गिरोह के सदस्य साइबर ठगी की राशि से भारत में ही बैठे अन्य एजेंटों से क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी खरीदकर और परिवर्तित करके विदेश में बैठे अपने गिरोह के सदस्यों के खातों में यूएसडीटी, डॉलर के रूप में भेज दिया करते थे।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चार मोबाइल, फोन आठ सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। उनके मोबाइल फोनों की जांच की गयी तो उनमें यूएसडीटी डॉलर से संबंधित चैटिंग और स्क्रीनशॉट मिले। कई बैंकों के अलग-अलग खाता धारकों के खातों में साइबर ठगी की राशि का अवैध लेनदेन भी पाया गया। कुल मिलाकर करीब एक करोड़ की साइबर ठगी की राशि का लेनदेन पाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क देश के 11 राज्यों में फैला हुआ था। इन 11 राज्यों में साइबर ठगों के खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस गिरोह का नेटवर्क साइप्रस, आस्ट्रेलिया, फ्रांस और दुबई सहित कई देशों में फैला हुआ था। फिलहाल इस गिरोह में 20 से अधिक सदस्यों को चिन्हित किया गया है। पकड़े गए उक्त तीन युवकों से गिरोह में शामिल बाकी व्यक्तियों के बारे में पूछताछ चल रही है।