सैफ अली पर हुए हमले को लेकर अब चुप क्यों हो गए केजरीवाल : वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया है और कहा है कि सैफ अली खाने पर हुए हमले को शर्मनाक बताने वाले केजरीवाल अब चुप्प क्यों हैं।

सचदेवा ने रविवार को कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद केजरीवाल ने सहानुभूति बटोरने कहा था कि वह राष्ट्र के धरोहर हैं, इसलिए यह घटना बहुत शर्मनाक है, लेकिन जब पता चला कि हमलावर बांग्लादेशी नागरिक है, तो उन्होंने चुप्पी साध ली है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो सैफ अली खान पर हमला होने पर बहुत चिन्ता में थे, अब उनकी जिम्मेदारी है कि वह हमला करने वाले बांग्लादेशी शख्स की निंदा करें।

उन्होंने कहा कि भाजपा पहले दिन से कह रही है कि दिल्ली ही नहीं देश भर में रोहिग्या और बांग्लादेशी सुरक्षा के लिए खतरा है, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को आश्रय देते हैं, उन्हें पालने का काम करते हैं।

सचदेवा ने कहा कि अवैध बांग्लादेशियों को 10000 रुपए आप के ओखला से विधायक और अन्य नेता देते हैं। उन्हें मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा अवैध आधार कार्ड बनवाने के साथ ही उनके फर्जी वोटर आई कार्ड बनाने का काम आप कर रही है। इसलिए सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स का तार किस- किस से जुड़े हुए हैं, इसका खुलासा केजरीवाल करें।