अजमेर। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के वित्त विभाग की ओर से इनकम टैक्स विषय पर एक अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया गया। इस सत्र में आयकर के विभिन्न प्रावधानों, नई और पुरानी कर प्रणाली के अंतर और कर संबंधित अन्य मुद्दों पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने चर्चा की।
सेशन में सीए प्रतीक जैन ने न्यू टैक्स रिजिम और ओल्ड टैक्स रिजिम के मध्य अंतर को स्पष्ट करते हुए इनमे होने वाली कटोतियों के बारे में बताया साथ ही यह भी जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को किस रिजिम मे अधिक लाभ होगा।
जैन ने आय के प्रकारो पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए 5 प्रकार की आय बताई। इसी कड़ी में सीए तरुण मोदी ने टैक्स लाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए अन्य स्त्रोतों से होने वाली आय पर लगने वाले टैक्स के समाधानों के बारे में बताया। सीए तरुण मोदी ने सेक्शन 54F और 54EC के बारे मे अवगत करवाते हुए टैक्स रिटन फाइलिंग को समय से भरने के लाभ भी बताए।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने बताया कि कर प्रणाली के जटिल प्रावधानों को समझने के लिए इस प्रकार के अवेयरनेस सेशन विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह सेशन न केवल कर्मचारियों बल्कि सभी प्रतिभागियों के लिए भी अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा।
इस प्रकार के अवेयरनेस सेशन हमारे ज्ञान और समझ को व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं साथ ऐसे आयोजन वित्तीय प्रबंधन में कुशल बनने का अवसर भी प्रदान करते है।
आयोजन मे प्रतिभागियों ने वक्ताओं से अवेयरनेस सेशन से संबन्धित विषय पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। आयोजन में विश्वविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
आयोजन के अंत में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रदीप अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आयोजन में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमरदीप शर्मा भी उपस्थित थे। मंच संचालन पुनीत अग्रवाल ने किया।