जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किया नारायण सागर बांध का निरीक्षण

ब्यावर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के साथ सोमवार को ब्यावर जिले की विजयनगर तहसील के ग्राम जालियां-II में स्थित नारायण सागर बांध का निरीक्षण किया।

रावत ने प्रगतिरत कार्य को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने एवं जंगल सफाई सही ढंग से करने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही विधायक की मांग अनुसार बांध की भराव क्षमता में वृद्धि कर, ERCP योजनांतर्गत सम्मिलित करवाने के संबंध में मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा।

बतादें कि नारायण सागर बांध की भराव क्षमता 704.50 Mcft है। इस मध्यम सिंचाई परियोजना से 12 गांवो में लगभग 33किमी लंबाई नहरी तंत्र द्वारा कुल सिंचित क्षेत्र 4087 हैक्टेयर में सिंचाई हेतु किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है। वर्तमान में इस मध्यम सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार हेतु RWSLIP योजना के अन्तर्गत नहरों का पक्काकरण कार्य एवं बांध/जलाशय का सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगति पर हैं।

मौके पर जल संसाधन विभाग से अधिशाषी अभियंता विकास मीणा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश सिंह, राजस्व विभाग से तहसीलदार रामकिशोर आदि आला अधिकारी एवं जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष मुनिराज आदि उपस्थित रहे।